नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : हिट एंड रन मामले पर बने नए कानून के विरोध में नववर्ष की पहली तारीख से शुरू हुआ तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर मंगलवार को चालकों एनएच-75 पथ सहित सभी मुख्य पथ पर विरोध प्रदर्शन कर आवागमन ठप करा दिया। बीमोड़ पर 50 से अधिक टेंपो और जीप चालक ने तीन मुहाने पर दिनभर प्रदर्शन और नारेबाजी कर इक्का-दुक्का चलनेवाले भारी वाहन ट्रक, टैंक लॉरी का परिचालन ठप करा दिया। वहीं विश्रामपुर बस स्टैंड में चालक संघ के बैनर तले 50 टेंपो चालक और अन्य हल्के वाणिज्य वाहन चालक ने अपनी गाडियां सड़क पर नहीं लाकर पूरी तरह परिचालन ठप रखा। इस कारण लगातार दूसरे दिन भी पांडू, उटारी रोड, नावाबाजार मार्ग पर छोटे-बड़े कमर्शियल वाहन नहीं चलने से आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। ग्रामीण क्षेत्र से विभिन्न गंतव्य तक अपने काम को लेकर जानेवाले लोग छोटे-बड़े यात्री वाहन के हड़ताल को लेकर नहीं चलने से खासे परेशान रहे।

Author: Shahid Alam
Editor