Home » झारखंड » पलामू » सांसद प्रतिनिधि तथा राकांपा नेताओं ने 11 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

सांसद प्रतिनिधि तथा राकांपा नेताओं ने 11 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नं 01, 04, 09, 11, 14, 15 और 16 के 11 स्थानों पर शुक्रवार को सड़क निर्माण कार्य का सांसद प्रतिनिधि अरुण मिश्रा और राकांपा नेता मनीष सिंह, सरोज प्रसाद कुशवाहा और उदय सिंह ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस दौरान नेताओं ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना पहला लक्ष्य है। शिलान्यास के साथ ही योजना निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। शिलान्यास हुए योजनाओं में वार्ड संख्या 01 में रामसिंह के घर से सिकंद्र सिंह के घर तक, वार्ड 04 में दरोगी यादव के घर से, वार्ड 09 में गुप्ता पासवान के घर से, वार्ड 11 में आर‌ईओ रोड से परमेश्वर पासवान के घर तक, आर‌ईओ से रामप्रवेश सिंह के खेत तक, वार्ड 14 में छोटी पहाड़ी से पाकड़ पेड़ तक, रक्ष्या सिंह के बागीचा से, वार्ड 15 में नहर पूल से विरेन्द्र सिंह के घर तक तथा वार्ड 16 में आर‌ईओ रोड से भीष्म पांडेय के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य शामिल है। इस अवसर पर अजय सिंह, चंदन जायसवाल, प्रशांत सिंह, अंकित सिंह, अभय कुमार सिंह, विकास यादव, शैलेश कुमार यादव, मनजीत कुमार, प्रवीण सिंह, धर्मेंद्र पटेल, मुकेश यादव, कुंदन यादव, अवधेश यादव, श्रीराम सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!