Home » झारखंड » धनबाद » रिश्तों का कत्ल : महज ₹3000 के लिए चाचा ने ही कर दी 3 साल के मासूम भतीजे की हत्या, शराब के नशे में हत्यारे चाचा ने उगला सच

रिश्तों का कत्ल : महज ₹3000 के लिए चाचा ने ही कर दी 3 साल के मासूम भतीजे की हत्या, शराब के नशे में हत्यारे चाचा ने उगला सच

धनबाद डेस्क : जिले में महज तीन हजार रुपये के लिए रिश्ते का खून कर दिया गया। धनबाद ज़िले के कुमारधुबी कोलियरी क्षेत्र में मात्र ₹3000 के लिए चाचा पिंटू राम ने अपने ही 3 साल के भतीजे शिवा को पहले अगवा किया और फिर उसके बाद मार कर जंगल में फेंक दिया। जिले के चिरकुंडा थाने की पुलिस ने बुधवार को बच्चे का शव बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है।

तीन हजार रुपये के लिए हुआ था विवाद

कुमारधुबी कोलियरी निवासी छोटेलाल राम के बड़े पुत्र शैलेश राम और छोटे पुत्र पिंटू राम के बीच महज ₹3000 को लेकर रविवार को विवाद हुआ था। इस संबंध में मृतक बच्चे के पिता शैलेश राम ने बताया है कि कुछ दिन पहले मेरी पत्नी ने पिंटू से ₹3000 उधार लिये थे। रविवार को पिंटू ने मेरी पत्नी से पैसे वापस मांगे तो उसने कुछ दिन रुक जाने को कहा, परंतु पिंटू नहीं माना और विवाद करने लगा, जिसके बाद मैंने बीच बचाव किया तो पिंटू ने हम दोनों के साथ मारपीट की। झगड़ा करने के बाद वह बाहर गया और फिर शराब पीकर घर लौटा और नशे में ही वह हमारे 3 साल के बेटे शिवा को अपने साथ ले गया। शाम तक जब बेटा घर नहीं आया तो पूरा परिवार घबरा गया और उसकी खोजबीन शुरू की।

शराब के नशे में हत्यारे चाचा ने उगला सच

मृतक बच्चे के पिता शैलेश राम ने बताया की बच्चे की खोजबीन के दौरान जब हमने पिंटू को फ़ोन किया तो उसने फ़ोन नहीं उठाया, तब हमने चिरकुंडा थाना में जाकर शिकायत की। पुलिस सोमवार को पिंटू को पकड़कर थाने ले गयी। पूछ्ताछ के बाद भी उसने बच्चे के बारे में कुछ नहीं बताया। मंगलवार को शाम में पुलिस ने परिजनों के कहने पर ही उसे छोड़ भी दिया। इस दौरान बेटा शिवा अब तक घर से गायब था तथा परिजन काफी परेशान थे। बुधवार को सुबह में घरवालों और रिश्तेदारों ने पिंटू को खूब शराब पिलाया तथा उसके बाद उससे पूछ्ताछ की तो शराब के नशे में उसने सारा सच उगल दिया। उसने परिजनों ने बताया कि उसने बच्चे को मारकर जंगल में फेंक दिया है। उसके बताए अनुसार परिजन उसे लेकर कुमारधुबी रेलवे लाइन के किनारे जंगल में गए, जहां बच्चे का शव मिला। बच्चे का सिर धड़ से अलग था तथा दोनों हाथ नहीं थे। पिंटू ने शराब के नशे में ही बताया कि बच्चे का मुंह व गला दबाकर मार दिया था। इधर ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि जानवरों ने शव को क्षत-विक्षत कर दिया है। उल्लेखनीय है कि शिवा अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। उसकी दो बहनें भी हैं, वहीं पिता दिहाड़ी मजदूर हैं।

क्या कहना है थाना प्रभारी का

घटना के संबंध में चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उससे आगे की पूछ्ताछ की जा रही है। पैसे के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या की गई है। बच्चे के पिता की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!