Home » झारखंड » पलामू » पलामू : रेलवे ट्रैक से मिला युवक व युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या या आत्महत्या ?

पलामू : रेलवे ट्रैक से मिला युवक व युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या या आत्महत्या ?

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमानत नदी स्थित रेलवे पुल पोल संख्या 294/9 व 294/11 के बीच रेल ट्रैक के बीच युवक और युवती का क्षत विक्षत शव सोमवार अहले सुबह बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर राजकीय रेल पुलिस डाल्टनगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों की पहचान कराने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शी और शव के बिखरे खून से घटना अहले सुबह 4 बजे के आस पास का प्रतीत हो रही थी। वहीं पटरी पर चौकीदारी करनेवाले ट्रैकमैन ने बताया की घटना की जानकारी डाउन ट्रेन के रेल ड्राइवर ने अहले सुबह कजरी स्टेशन को दिया था। इसके बाद स्टेशन स्टाफ ने आरपीएफ पुलिस को इसकी जानकारी दी। आरपीएफ ने लाइनमैन की मदद से शव को ट्रैक से हटाया। युवक का सिर धड़ से अलग था। लड़की लाल रंग का टी शर्ट पहनी हुई थी। जबकि युवक का शव का ऊपरी हिस्सा नग्न था और जींस पहना हुआ था। रेल पुलिस मामले की जांच कर रही है।युवक युवती की मौत आत्महत्या है या हत्या यह जांच का विषय है।

दोनों शवों की हुई पहचान

पुलिस के प्रयास से दोनों शवों की पहचान हो गई है। युवक व युवती की पहचान जिले के चैनपुर थाना के लिधकी ग्राम के निवासी बाबूलाल सिंह के पुत्र गुड्डू सिंह और वहीं की पुजा कुमारी के रूप में हुई है। दोनों का घर चैनपुर थाना क्षेत्र के लिधकी पतरीया में है। पुलिस को प्रथमदृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। साथ ही पुलिस इस बिंदु पर खोज कर रही है कि यह आत्महत्या व हत्या कर रेल ट्रैक पर आत्महत्या दिखाने के लिए डाला हुआ है। इधर युवक व युवती के इस कदर ट्रैक पर बिखरी लाशों से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!