आज़ाद दर्पण डेस्क : जमुई जिले के गिद्धौर थाना पुलिस ने रेलवे ट्रैक से एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को गिद्धौर रेलवे स्टेशन के पास के क्यूल-झाझा अप लाइन ट्रैक के पोल संख्या 378/29 तथा 378/31 से बरामद किया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने सर धड़ से अलग एक क्षत-विक्षत शव को को रेलवे ट्रैक पर देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गिद्धौर थाना को दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमॉर्टम के लिए सदर हॉस्पिटल, जमुई भेज दिया। मृतक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक हरे रंग की साड़ी पहने हुए तथा उनके बाएं हाथ में चांदी की अंगूठी है। प्रभारी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने के बाद हमने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी शिनाख्त का प्रयास जारी है।
Author: Shahid Alam
Editor