राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू एमवीआइ लालबिहारी यादव ने गुरुवार की देर रात्री हरिहरगंज थाना के समीप एनएच-98 इंटरस्टेट चेक पोस्ट से 9 वाहन को जब्त किया है। इनमें 3 ट्रेलर, 2 ट्रक, 1 पिकअप तथा 3 ट्रिपर शामिल है। एमवीआइ लालबिहारी यादव ने जानकारी देते हुए शुक्रवार को बताया कि सभी जब्त वाहनों के कागजात की जांच की गई। उन्होंने बताया कि आवश्यक कागजात, प्रदूषण, इंश्योरेंस पेपर नहीं होने तथा ओवरलोड के आरोप मे वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों सड़क पर नियम के विरुद्ध चल रहे वाहनों पर लगातार मुहिम चलाई जा रही है तथा नियम की अनदेखी किए जाने पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है। फिलहाल उक्त सभी वाहनों को स्थानीय हरिहरगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor