Home » झारखंड » पलामू » अवैध वसूली के खिलाफ नौजवान सभा (आरवाईए) का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

अवैध वसूली के खिलाफ नौजवान सभा (आरवाईए) का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

आज़ाद दर्पण डेस्क : इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए) का जमीन ऑनलाइन, रसीद कटाने, म्यूटेशन के नाम पर हो रहे अवैध वसूली के खिलाफ सवाल पर अनिश्चितकालीन धरना पांकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को शुरू हुआ। अनिश्चितकालीन धरना को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए) के राज्य सचिव अविनाश रंजन ने कहा कि हम प्रत्येक शुक्रवार को प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय के समक्ष सहायता केंद्र लगाते हैं, जहां लागातार ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं। अधिकतर ग्रामीण जमीन की समस्याओं की को लेकर आते हैं। ग्रामीण लगातार बताया रहे हैं कि रजिस्टर टू ऑनलाइन करने के नाम पर, म्यूटेशन के नाम पर, रसीद काटने के नाम पर अवैध वसूली हो रहा है। कर्मचारी कभी मिलते नही हैं, कभी फोन नही उठाते हैं। आरवाईए इसे लेकर ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी है। हमारी मांग है की राजस्व कर्मचारियों को अपने पंचायत में बैठने की गारंटी की जाए, पंचायतों में शिविर लगाकर जमीन का रजिस्टर टू ऑनलाइन कर ग्रामीण किसानों का विवाद हल किया जाए। धरने के माध्यम से हम पांकी के लोगों से अपील करते हैं कि जिन किसी का काम राजस्व कर्मचारियों के पास फंसा हुआ है, वे भी अपना आवेदन लेकर धरना स्थल पर पहुंचे और धरना में शामिल हों।

धरना की अध्यक्षता इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष इजहार हैदर ने किया। अनिश्चितकालीन धरना में आइसा राज्य अध्यक्ष तरुण, सचिव त्रिलोकी, जिला अध्यक्ष गुड्डू भुइयां, भाकपा माले के मो असलम, गुल्लू, संतोष कुमार, रंजीत कुमार, मनीष, देवेंद्र, शमीम, अफरोज, गुलफान, शाहिद के साथ दर्जनों नौजवान उपस्थित थे। 

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!