पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखंड मुख्यालय स्थित जामा मस्जिद के सामने ‘नवाज़ प्रिंटिंग प्रेस’ नामक प्रतिष्ठान का उद्घाटन हुआ। अत्याधुनिक तकनीकों से लैस ‘नवाज़ प्रिटिंग प्रेस’ के उद्घाटन से पूर्व फातेहाख्वानी का आयोजन किया गया। फातेहाख्वानी उपरान्त प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। मौके पर प्रमुख ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक और आकर्षक प्रिंटिंग मटेरियल से सुसज्जित प्रतिष्ठान के खुलने से पांकीवासियों को फायदा होगा। उन्हें जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इसके लिए प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर धन्यवाद के पात्र हैं। वही प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर महबूब आलम ने बताया कि प्रतिष्ठान में शादी कार्ड, निमंत्रण कार्ड, कैशमेमो, विज़िटिंग कार्ड, फ्लेक्स बोर्ड सहित तमाम प्रिंटिंग आइटम की छपाई उचित दर पर की जाएगी। छपाई में अत्याधुनिक तकनीक व आकर्षक डिजाइनों का उपयोग किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान में टी-कप, टी-शर्ट, तकिया, स्कूल आईडी कार्ड आदि पर छपाई की सुविधा उपलब्ध है। प्रतिष्ठान में सभी तरह के मुहर भी बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ‘नवाज़ प्रिंटिंग प्रेस’ में प्रिंटिंग प्रेस के दुकानदारों के लिए भी शादी कार्ड व अन्य प्रिंटिंग मेटेरियल सस्ते और उचित कीमत पर उपलब्ध है। मौके पर उपप्रमुख अमित कुमार चौहान, चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष एनामुल आज़ाद, पंचायत समिति सदस्य श्रवण रजक, मिथलेश यादव, नर्वदेश्वर सिंह, इम्तियाज़ अहमद, संजीव कुमार, मारूफ अंसारी, मोइन अंसारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor