Home » झारखंड » पलामू » चार वाहनों को जलानेवाला नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, अन्य की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी जारी

चार वाहनों को जलानेवाला नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, अन्य की गिरफ़्तारी के लिए छापामारी जारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हजारीबाग एसपी मनोज रतन चोथे

आज़ाद दर्पण डेस्क :  हजारीबाग जिले के कटकमसांडी में 11 अक्टूबर की रात में नक्सलियों ने रेलवे के निर्माण कार्य में लगे कंपनी की साइट पर जम कर उत्पात मचाया था और साइट पर मौजूद वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने इस घटना में संलिप्त एक नक्सली सीमंत साव उर्फ सीमंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा, एक जंगल बूट तथा एक नक्सली वर्दी बरामद किया गया है।

चार वाहनों को फूंक दिया था नक्सलियों ने 

इस संबंध में हजारीबाग जिले के एसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि गत् 11 अक्टूबर की रात में कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर में रेलवे ट्रैक के निर्माण में लगे रॉयल इंफ्रा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की साइट पर 12-15 की संख्या में उग्रवादियों ने धावा बोलकर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। नक्सलियों ने साइट पर मौजूद दो हाइवा, एक रोलर और एक पिकअप वाहन को जला दिया था तथा वहां मौजूद कर्मियों के साथ मारपीट कर उनका मोबाईल लूट लिया था। नक्सलियों ने निर्माण कार्य कर रही कंपनी से लेवी भी मांगा था। इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

घटना के बाद गठित एसआईटी ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा 

आगजनी की घटना के बाद नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी। इसी क्रम में एसआईटी टीम को वारदात में शामिल सिमन्त साव के बुलबुल नदी के पास जंगल में छुपे होने की गुप्त सूचना मिली। एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिमन्त साव को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!