पश्चिम सिंहभूम डेस्क : जिले के मुफस्सिल व टंटों थाना क्षेत्र की सीमा पर नक्सलियों ने एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हुआ। आईईडी बलस्त की घटना मुफस्सिल और टंटों थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित हेस्साबांध गांव के पास जंगल की है। आईईडी ब्लास्ट में घायल जवान का नाम मोहम्मद हजरत है। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है। फिलहाल उनका इलाज मेडिका अस्पताल में किया जा रहा है। घायल जवान को देखने के लिए आईजी ऑपरेशन एवी होमकर मेडिका अस्पताल पहुंचे।
Author: Shahid Alam
Editor