Home » झारखंड » राँची » रेलवे पुल निर्माण के साइडिंग पर नक्सलियों ने उपद्रव, वाहनों में लगाई आग

रेलवे पुल निर्माण के साइडिंग पर नक्सलियों ने उपद्रव, वाहनों में लगाई आग

आज़ाद दर्पण डेस्क : रांची और लातेहार जिले के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित मैक्लुस्कीगंज के चट्टी नदी के पास रेलवे पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर सोमवार की देर शाम नक्सलियों ने जाम कर उत्पात मचाया। नक्सलियों ने साइडिंग पर चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों के उत्पात के बाद वहां काम करनेवाले कर्मियों में दहशत का माहौल है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रांची जिले के मैक्लुस्कीगंज तथा लातेहार जिले के निंद्रा के बीच स्थित चट्टी नदी पर रेलवे का पुल निर्माण का काम चल रहा है। इसी जगह सोमवार की शाम एक हाईवा खराब हो गया था। उसे बनवाने के लिए वाहन मालिक अपनी कार से साइडिंग के पास आए थे। इसी बीच अचानक हथियारबंद नक्सली वहां पहुंच गए। नक्सलियों ने उपस्थित मजदूरों को एक तरफ खड़ा करवा दिया तथा साइडिंग में लगे हाइवा, पोकलेन, डंपर और एक कार को जला दिया। नक्सली लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल उत्पात मचाया। इस दौरान नक्सलियों ने सभी मजदूरों का मोबाइल ले लिया और उनके साथ मारपीट भी की। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली मजदूरों को धमकी देते हुए घटनास्थल से चले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद रांची व लातेहार पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पूरी छानबीन की गई है। मामले की जांच चल रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!