आज़ाद दर्पण डेस्क : नवादा जिले के हिसुआ के ढाढर नदी में बह दोनों युवकों का शव एनडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया है। बताते चलें कि सोमवार को नदी के तेज बहाव में दो युवक बह गए थे, जिनकी तलाश की जा रही थी। बहने की घटना के 27 घंटे बाद शव को 500 मीटर की दूरी पर से निकाला गया।
धान की फसल देखने जा रहे थे युवक
सोमवार को गोंदरबिगहा गांव निवासी बलीराम सिंह के पुत्र बमबम कुमार (35 वर्ष) तथा आदित्य सिंह के पुत्र शंकर कुमार (30 वर्ष) नदी पार करके अपने खेतों में लगे धान की फसल को देखने जा रहे थे। जब वे नदी पार कर रहे थे तो अचानक नदी का बहाव तेज हो गया और शंकर कुमार बहने लगा। हालांकि बमबम कुमार तैरना जनता था। इसलिए उसने शंकर को बचाने की कोशिश की। परंतु तेज बहाव में वह भी फंस गया और बह गया। दोनों के बहने की सूचना तत्काल प्रशासन को दी गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर से उनकी काफी खोजबीन की। परंतु कुछ भी पता नहीं चलने के बाद एनडीआरएफ को सूचना देकर बुलाया गया। काफी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ ने शव को बाहर निकाला।