जामताड़ा डेस्क : जिले में भतीजे द्वारा मामूली विवाद में अपने ही चाचा की हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना करमाटांड़ थाना क्षेत्र के हथिया पतरा गांव की है। जानवर द्वारा फसल चरने के मामूली विवाद को लेकर हुई लड़ाई में भतीजा ने ईंट मारकर अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में प्रोबेशनर डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि हथिया पतरा गांव निवासी आरोपी राजेश पुजहर की बकरी ने उसके चाचा को फसल को खा लिया था। इसी बात को लेकर चाचा व भतीजे में विवाद हुआ और बहस होने लगा। इस दौरान गुस्से में आकर भतीजे ने ईंट से चाचा के सिर पर वार कर दिया, जिससे चाचा की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। प्रोबेशनर डीएसपी ने बताया कि आरोपी फरार होकर देवघर जिले के सारवां प्रखण्ड स्थित अपने ससुराल में छुपा हुआ था। पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध अपने चाचा की हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Author: Shahid Alam
Editor