गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के छत्तरपुर प्रखंड कार्यालय में सहायक समाहर्ता पलामू रवि कुमार ने बीडीओ के पद पर योगदान किया। उन्होंने बीडीओ अशोक कुमार से प्रभार लिया। पूर्व बीडीओ अशोक कुमार का स्थानांतरण चान्हो (रांची) हो गया है। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत समारोह में नए बीडीओ का स्वागत बुके देकर किया गया। नए बीडीओ रवि कुमार ने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के सहयोग से प्रखंड क्षेत्र का चहुमुखी विकास करूंगा। ग्रामीण अपनी समस्याएं बेझिझक रखें। उनकी समस्यायों का निदान होगा। मौके पर प्रखण्ड समन्वयक नबाब खान, नजीर मनोज कुमार, सहायक राकेश कुमार सहित सभी सरकारी कर्मी, पंचायतों के जनप्रतिनिधि और दर्जनों गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।

Author: Shahid Alam
Editor