पूर्वी सिंहभूम डेस्क : नव वर्ष के पहले दिन जमशेदपुर से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। नव वर्ष की पहली सुबह को ही जिले के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस साई मंदिर के पास हुए सड़क हादसे में छह युवकों की जान चली गई। वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक पिकनिक मनाने के इरादे से बिष्टुपुर मरीन ड्राइव जा रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार के कारण ये हादसा हो गया। हादसा सोमवार की सुबह करीब 07:00 बजे की है। सभी लोग आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबा कुटी के रहनेवाले हैं।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक कार में 08 लोग सवार होकर पिकनिक मनाने मरीन ड्राइव जा रहे थे। इसी दौरान डीसी आवास के पास कार अनियंत्रित होकर पहले पोल से, फिर पेड़ से टकरा कर पलट गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बेहद तेज रफ्तार में थी। कार जैसे ही साईं मंदिर के पास गोलचक्कर पर पहुंची, कार अनियंत्रित हो गयी तथा एक पोल से टकरा गई और उसके बाद पेड़ से भी टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए तथा सभी लोग कार के अंदर ही फंस गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर बिष्टुपुर व सोनारी पुलिस ने पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से अंदर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। वहीं दोनों घायलों को टीएमएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों पहचान आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के बाबा कुटी निवासी सूरज साहू, टुकटुक, शुभम, मोनू महतो, हेमंत सिंह तथा छोटु यादव के रूप में हुई है। वहीं हादसे में हर्ष झा व रवि शंकर झा घायल हुए हैं।
हादसे के बाद बाबा आश्रम में पसरा मातम
नववर्ष के पहले दिन ही हुए हादसे में बाबा कुटी के रहनेवाले छ: युवकों की मौत के बाद इलाके में नववर्ष की खुशियों की जगह मातम पसर गया है। घायल रवि शंकर झा के पिता सुनील झा ने बताया कि सभी बच्चे नववर्ष का जश्न मना रहे थे। रविवार को रात में सभी ने लिट्टी पार्टी किया था। सोमवार की सुबह में वे पिकनिक मनाने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नववर्ष के मौके पर भी बाबा कुटी क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा है।
Author: Shahid Alam
Editor