Home » झारखंड » रांची-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में नवजात बच्चे की अटकी सांसें, IAS अधिकारी डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने ईलाज कर के बचाई जान

रांची-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में नवजात बच्चे की अटकी सांसें, IAS अधिकारी डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने ईलाज कर के बचाई जान

आज़ाद दर्पण डेस्क : रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरी इंडिगो फ्लाइट में एक नवजात को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद दो सह-यात्री, जो कि पेशे से डॉक्टर हैं वो बच्चे के बचाव में आए. आईएएस अधिकारी और प्रशिक्षण प्राप्त डॉक्टर डॉ. नितिन कुलकर्णी और रांची सदर अस्पताल के एक डॉक्टर ने आपातकालीन चिकित्सा सहायता के रूप में वयस्कों के लिए बने मास्क और अन्य दवाओं का उपयोग करके ऑक्सीजन की आपूर्ति की और नवजात का इलाज किया।

एक घंटे बाद फ्लाइट लैंड हुई तो मेडिकल टीम ने बच्चे को अपनी देखरेख में लिया और ऑक्सीजन सपोर्ट दिया. बच्चे की हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए माता-पिता बच्चे को एम्स, दिल्ली ले जा रहे थे. शनिवार को, इंडिगो की उड़ान के 20 मिनट बाद, विमान चालक दल ने एक आपातकालीन घोषणा की और संकट में फंसे एक बच्चे के लिए विमान में किसी भी डॉक्टर से चिकित्सा सहायता मांगी।

डॉ. कुलकर्णी ने कहा कि मां रो रही थी क्योंकि बच्चा सांस लेने के लिए हांफ रहा था. मैंने और डॉ. मोजम्मिल ने बच्चे की देखभाल की. ​​एक वयस्क मास्क के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई, क्योंकि किसी तरह कोई शिशु मास्क या कैनुला उपलब्ध नहीं था. उन्होंने कहा, “हमने मेडिकल रिकॉर्ड की जांच की. बच्चा जन्मजात हृदय रोग, पेटेंट डक्टस आर्टेरियोसस (पीडीए) से पीड़ित था. वे इसके लिए एम्स जा रहे थे. ड्रग्स किट से इंजेक्शन थियोफाइलिन दिया गया था. उन्होंने कहा, माता-पिता इंजेक्शन डेक्सोना ले रहे थे, जो बहुत मददगार साबित हुआ.

उन्होंने कहा कि इंजेक्शन और ऑक्सीजन के बाद बच्चे में सुधार के कुछ लक्षण दिखे और स्टेथोस्कोप से दिल की धड़कन की निगरानी की जा रही थी. डॉ. कुलकर्णी ने कहा कि ऑक्सीमीटर की कमी के कारण ऑक्सीजन संतृप्ति स्थिति का आकलन करना मुश्किल हो गया था.

उन्होंने कहा, “पहले 15-20 मिनट बहुत महत्वपूर्ण और तनावपूर्ण थे क्योंकि प्रोग्रेस का अनुमान लगाना मुश्किल था. आखिरकार बच्चे की आंखें सामान्य हो गईं और बच्चे ने आवाजें भी निकालीं.” उन्होंने कहा कि विमान के केबिन क्रू मेंबर बहुत मददगार था और उसने तुरंत सहायता प्रदान की,डॉ. कुलकर्णी ने कहा, “हमने प्राथमिकता लैंडिंग और आगमन पर पूर्ण चिकित्सा सहायता का अनुरोध किया. ” फ्लाइट सुबह 9.25 बजे उतरी और मेडिकल टीम बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट देने के लिए पहुंची. डॉ कुलकर्णी ने कहा, “हम एक घंटे से अधिक किये गए

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

error: Content is protected !!