नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड कार्यालय में नवपदस्थापित बीडीओ संदीप कुमार ने प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी विक्रम आनंद से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद मिडिया से मुखातिब बीडीओ संदीप कुमार ने बताया स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना को धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। पंचायत में संचालित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास क्रियान्वयन को लेकर बेहतर कार्य किया जाएगा। मनरेगा तथा 15वें वित्त के कार्यो को बेहतर ढंग से गुणवत्ता सुनिश्चित कराने पर भी फोकस किया जायेगा। इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद सिंह, मनरेगा लेखा सहायक अंकित श्रीवास्तव ,राजू कुमार सहित अन्य कार्यालयकर्मी उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor