राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : जैक द्वारा घोषित इंटर आर्ट्स परीक्षा परिणाम में हरिहरगंज सीता +2 उच्च विद्यालय की छात्रा निशा शर्मा जिला टॉप टेन में स्थान प्राप्त किया है। हरिहरगंज न्यू एरिया निवासी विश्वनाथ कुमार विश्वकर्मा की पुत्री निशा शर्मा 407 अंक 81.4 प्रतिशत लेकर जिला में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। निशा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। साथ ही सिविल सेवा की तैयारी कर प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है। उसने बताया कि उसके पिता ने उसे हमेशा हौसला को बढ़ाया है। निशा बैडमिंटन खेलने का शौक रखती है। इस सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ अजय कुमार राय, शिक्षक डॉ ओरेंद्र कुमार यादव, डॉ राजकुमार सहित सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए निशा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Author: Shahid Alam
Editor