चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के वैसे 50 बूथों को चिन्हित किया गया है, जिन पर पूर्व में चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत कम देखा गया है। उस बूथ पर अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए प्रत्येक बूथ के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये हैं। ये नोडल अधिकारी अलग-अलग दिनों में तीन बार बूथ का दौरा करेंगे और बूथ जागरूकता टीम के साथ बैठक कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला कर कम मतदान प्रतिशत के कारणों की जानकारी लेंगे। इसी उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत ने इटखोरी प्रखंड के साल्वे बूथ संख्या-209 पर पहुंच बूथ जागरूकता टीम के साथ बैठक किया। बैठक में उन्होंने उपस्थित बूथ जागरूकता टीम से वर्तमान में बूथ पर मतदाताओं की संख्या व मतदान प्रतिशत कम होने के कारणों की जानकारी ली। बैठक के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर मतदाताओं से विचार-विमर्श और सुझाव भी लिये गये। मौके पर उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान बूथ संख्या-209 पर कुल 41 फीसदी वोटिंग हुआ था। हमें इस बार संयुक्त प्रयास से मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत को हरहाल में बढ़ाना है। इस दौरान बीडीओ, प्रमुख आरती देवी, बीएलओ सोनी कुमारी, पारा शिक्षक अनिता कुमारी, सुमित्रा कुमारी, पंचायत सचिव अरविंद उरांव, रोजगार सेवक रामदेव पासवान, पीडीएस डीलर ब्राह्मणदेव यादव सहित अन्य मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor