आजाद दर्पण डेस्क : चुनाव आयोग द्वारा आज से झारखंड विधानसभा के 43 सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होते ही इन सभी सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रत्याशी आज से नामांकन पत्रों की खरीदगी व नामांकन दाखिल कर सकते हैं। प्रत्याशी आगामी 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। झारखंड विधान सभा चुनाव के इतिहास में पहली बार प्रत्याशियों के लिए ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी गई है। वहीं परंपरागत ऑफलाइन नामांकन में प्रत्याशी अधिकतम तीन समर्थकों के साथ आरओ के समक्ष जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं।
सामान्य वर्ग प्रत्याशियों को 10,000 रुपये तथा एससी/एसटी प्रत्याशी को 5,000 रुपये है जमानत राशि
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 10,000 रुपए जमानत राशि जमा करनी होगी। जबकि एससी/एसटी उम्मीदवारों जमानत राशि के रूप में 5,000 रुपये जमा कराना होगा। प्रत्याशी नामांकन स्थल के 100 मीटर के भीतर केवल 3 वाहन ले जा सकते हैं। वहीं उम्मीदवार समेत केवल 4 लोग ही नामांकन कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। उम्मीदवारों को 10 व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्ताव देना होगा।
Author: Shahid Alam
Editor