पलामू डेस्क : चतरा लोकसभा क्षेत्र से बसपा के घोषित प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि अब 03 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में नागमणि 02 मई को ही अपना नामांकन दाखिल करने वाले थे। लेकिन उनकी ओर से जारी सूचना के अनुसार अचानक उत्पन्न हुई परिस्थिति के अनुसार अब वे 03 मई को दिन में 11 बजे नामांकन करेंगे। नामांकन को लेकर चतरा के बाईपास रोड स्थित बाबा घाट मैदान में कार्यक्रम आयोजित है। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से नामांकन कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
Author: Shahid Alam
Editor