Home » राज्य » राजस्थान » भीषण सड़क हादसा : रेलवे ओवर ब्रिज से रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, चार लोगों की मौत

भीषण सड़क हादसा : रेलवे ओवर ब्रिज से रेलवे ट्रैक पर गिरी बस, चार लोगों की मौत

जयपुर डेस्क : राजस्थान के दौसा से एक भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। दौसा कलेक्ट्री सर्किल के पास रेलवे ओवर ब्रिज़ से एक बस अनियंत्रित होकर नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गयी। इस हादसे में चार लोगों की मौत होने की सूचना है, जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों अस्पताल तत्काल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

कैसे हुआ हादसा

घटना की सूचना मिलते ही जिले के डीएम व अन्य जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसा नेशनल हाईवे-21 पर हुआ है। घटना को लेकर दौसा के डीएम कमर चौधरी ने बताया कि रविवार देर रात 2:00 बजे के करीब यह दुर्घटना हुई है। हरिद्वार से उदयपुर जा रही एक सवारी बस अनियंत्रित हो गई और रेलवे ओवर ब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए नीचे गिर गयी। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है।

ट्रेनों का परिचालन बंद

जैसे ही रेलवे ओवर ब्रिज से बस रेलवे ट्रैक पर गिरने की सूचना मिली, पूरे जिले में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को अस्पताल पहुंचाया। घटना सूचना तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई। रेलवे कंट्रोल रूम द्वारा तत्काल जयपुर-दिल्ली रेल मार्ग के अप व डाउन दोनों ट्रैक पर ट्रेन का परिचालन बंद करवाया दिया गया। इधर एडीएम दौसा राजकुमार कस्वा ने बताया कि हादसे के बाद 28 लोगों को अस्पताल लाया गया था, जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई है। बाकी 24 लोगों का इलाज किया जा रहा है। घटना के जांच की जिम्मेवारी एसडीएम को दे दी गई है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!