Home » झारखंड » चतरा » नर्सिंग होम संचालक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस छानबीन में जुटी

नर्सिंग होम संचालक को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस छानबीन में जुटी

हजारीबाग डेस्क : जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने एक नर्सिंग होम संचालक को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। घटना सोमवार शाम करीब 7:00 बजे की है। घायल नर्सिंग होम संचालक परशुराम प्रसाद का इलाज हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है। हालांकि अब उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। नर्सिंग होम संचालक मूल रूप से चतरा जिले के पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के नूनगांव के निवासी हैं। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार परशुराम प्रसाद विष्णुगढ़ में पार्टनरशिप में लक्ष्मी नर्सिंग होम नाम से एक अस्पताल चलाते हैं। सोमवार की शाम में एनएच-100 पर भेलवारा मोड़ के पास बाइक से आए दो अज्ञात अपराधियों ने उनकी कमर में पिस्तौल सटाकर गोली मार दी, जिसकी भनक खुद परशुराम प्रसाद तक को नहीं लगी। परशुराम प्रसाद को लगा कि उनकी मोटरसाइकिल का टायर फट गया है। जब वह गाड़ी रोककर चेक करने लगे तो खुद को खून से लथपथ पाया। इसके बाद घायल अवस्था में ही उन्होंने तत्काल थाना और अपने परिचित को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने मौके पर पहुंच कर उन्हें अपने वाहन से हजारीबाग स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।

क्या कहना है थाना प्रभारी का

इस संबंध में थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि घायल की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। अबतक मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने किसी तरह के लेवी या रंगदारी की मांग के से इनकार किया है। पुलिस घायल व्यक्ति के बयान देने की स्थिति में आने का इंटेजर कर रही है। उसके बाद ही विस्तृत कुछ भी कहा जा सकेगा।  इलाज के दौरान सदर थाना प्रभारी ललित कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!