नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : ओबीसी एकता व अधिकार जागरूकता रथ द्वारा शनिवार को उटारी रोड प्रखंड के दर्जनभर आदि गांवों में नुक्कड़ सभा किया। नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय संयोजक सदस्य गोरखनाथ चौधरी ने कहा की ओबीसी समाज के साथ आजादी से लेकर आज तक सत्तासीन लोग ओबीसी का हक और अधिकार को दबा कर बैठे हैं। आरक्षण के नाम पर ओबीसी समाज की हकमारी कर छला गया है। आगे हम गोलबंद होकर लड़ कर अपना हक लेने का काम करेंगे। यह हक-अधिकार की लड़ाई हक हासिल होने तक जारी रहेगी। साथ ही कहा कि जो ओबीसी की बात करेगा, वही ओबीसी पर राज करेगा। मौके पर बृजनंदन मेहता ने ओबीसी समाज के लोगों से 11 फरवरी को शिवाजी मैदान, मेदिनीनगर में आयोजित महासम्मेलन में भाग लेने का आग्रह किया। इस मौके पर अशोक प्रसाद, पंकज गुप्ता , संतोष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor