राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : जिले के पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत सचिवालय में बुधवार को शिविर आयोजित करके स्वास्थ्य विभाग, कृषि, एसबीआई बैंक, बाल विकास परियोजना, उज्ज्वला गैस योजना, खाद्य आपूर्ति, मनरेगा सहित कई विभाग के पदाधिकारीयों ने लोगों की समस्याओं को सुना। वहीं ऑन स्पॉट कई मामला का निष्पादन भी किया गया। पंचायत के मुखिया प्रियंका तिवारी ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत किया। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि पंचायत में चौतरफा विकास के लिए शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत का विकास हो इसके लिए वे निरंतर प्रयास में लगे हुए है। उज्जवला गैस कनेक्शन लेने आई महिलाओं को मुखिया ने कहा कि जिनको उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं मिला है, उन सभी महिलाओं को गैस कनेक्शन मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग के बीटीटी कृष्ण मुरारी मिश्रा संबंधित जानकारी देने का काम किया। मौके पर कृषि पदाधिकारी सर्जुन राम, समाजसेवी विकास तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह, हरेंद्र कुमार सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor