राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के दुबटिया मोड़ स्थित एनएच-98 पर गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 64 वर्षीय वृद्धा रामकली देवी की मौत हो गई। मृतका बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला के सिमरा थाना अंतर्गत तेतराई ग्राम निवासी शिव प्रसाद ठाकुर की पत्नी थी। मृतका रामकली अपने पति के साथ बिहार से दुबटिया मोड़ पर किसी वाहन से उतरी थी। वहां से बभंडी गांव स्थित अपने मायका जाने के लिए फोरलेन सड़क पार कर रही थी। इसी बीच अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। मालूम हो कि दोनों पति-पत्नी बभंडी गांव में शादी समारोह में जाने के लिए पहुंचे थे। दुबटिया मोड़ पर उतरने के बाद शिव प्रसाद ठाकुर लघुशंका करने चले गए। इसी बीच महिला सड़क पार करने लगी और हादसे का शिकार हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया।
शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।

Author: Shahid Alam
Editor