पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखण्ड के होटाई गांव स्थित नकटी देवी धाम को पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन को पत्र लिखने का काम करेंगे। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकारनाथ जयसवाल ने कही। वे बुधवार को नकटी देवी धाम में रामनवमी पूजा समारोह को संबोधित कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कहा कि नकटी देवी धाम इस इलाके का महत्वपूर्ण आस्था का प्रतीक देवी धाम है, जहां पर भक्तजन बहुत दूर-दूर से इस मंदिर परिसर में आते हैं और उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। लेकिन दु:ख की बात यह है कि इस देवी धाम में जाने-आने के लिए दुर्गम रास्ते के अलावा पेयजल, शौचालय व अन्य बुनियादी सुविधाओं का अभाव चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री और पलामू उपायुक्त को पत्र के माध्यम से अवगत कराएंगे और जल्द ही सारी सुविधाएं मुहैया करने की मांग करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने भक्ति जागरण का भी उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ओंकारनाथ जयसवाल ने रामनवमी पूजा के अवसर पर पांकी विधानसभा के मां झारखंडी देवी मंदिर में लगने वाले मेला के अलावा पांकी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हुरलोंग, गौगाड़, सूड़ी, सगालीम, कुंदरी, जुरू, लेस्लीगंज सहित कई कार्यक्रमों में भाग लिया। मौके पर अमरेश मेहता, अनूप गुप्ता, प्रदीप मेहता, महुंगु प्रजापति, सतीश प्रजापति, चनारिक यादव, अरुण गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Author: Shahid Alam
Editor