गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : नगर पंचायत क्षेत्र के मंदेया नदी स्थित सूर्य मंदिर घाट पर रविवार की शाम स्टार क्लब की ओर से देव दीपावली महोत्सव का आयोजन कर पूजा-अर्चना किया गया। सूर्य मंदिर घाट पर गंगा आरती के साथ 5100 दीप मालाओं को एक साथ प्रज्वलित किया गया। वाराणसी से आए पंडित शुभम पाठक के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा गंगा आरती की गई। गंगा आरती के बाद देर शाम भक्ति जागरण आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर अतिथि विधायक पुष्पा देवी, पूर्व सांसद मनोज कुमार, समाजसेवी रविशंकर सिंह व मोहन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वाराणसी से आई भजन गायिका डिंपल भूमि ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। महोत्सव में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्टार क्लब के दीपक कुमार, विवेक, आलोक शौंडिक, पवन कुमार, क्रांति मेहता, पवन गुप्ता, अजीत, मोनू गुप्ता, रितेश चंद्रा, अमित, डोमन प्रजापति, मोहन चंद्रा, विनोद, राहुल रॉय, गुड्डू, वीरेंद्र, अनुराग, धीरज, तेजू, अभिषेक, कौशल, दीपक, शशि, सुभाष, सिंटू चौधरी, रंजीत, मुकेश आदि का सक्रिय योगदान रहा।
Author: Shahid Alam
Editor