चतरा डेस्क (मामून रशीद) : राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता रविवार को एक दिवसीय दौरे पर हंटरगंज पहुंचे। इस दौरान वे हंटरगंज प्रखंड मुख्यालय मैदान में संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री सत्यानंद भोगता ने सबसे पहले डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया तथा केक काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री सत्यानंद भोगता ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जयंती के दिन संविधान के निर्माण तथा समाज के उत्थान के लिए बाबा साहब के असाधारण योगदान और संघर्ष से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है। उनके समानता और सामाजिक न्याय के विचार को साकार कर उनके सपनों को पूरा करना है। समारोह का उद्देश्य समानता और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना है।
Author: Shahid Alam
Editor