आज़ाद दर्पण डेस्क : शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन कलश स्थापना से पूरे पलामू जिले में दुर्गा पूजा की सुरुवात हो गयी है, इसी क्रम में पांकी प्रखंड में भी विभिन्न जगहों पर दुर्गा पूजा मनाई जा रही है, पूरा इलाका जय माता दी कि नारों से गुंजयमान है।पांकी के ग्राम करार में दुर्गा पूजा सिमिती के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद और पांकी मध्य जिला परिसद सदस्य खुशबू कुमारी, विशिष्ट अथिति अमित चौहान, मुखिया मीना देवी ने कलश यात्रियों को कलश दे कर यात्रा को प्रारम्भ किये, मौके पर दुर्गा पूजा समिति के लोगो ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किए। मौके पर करार पंचायत समिति सदस्या , उपमुखिया संतोष प्रसाद सहित कमिटी के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष रणजीत कुमार चंद्रवंशी, सचिव कुंदन सिंह ,उप सचिव अनु कुमार, उपाध्यक्ष बैजनाथ गुप्ता, राहुल कुमार, अनिल प्रसाद,बबलू सिंह, लखन प्रसाद ,अखिलेश ठाकुर, सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित थे।
