Home » झारखंड » पलामू » पूर्व विधायक के पहल पर मृतक के परिजन को मिला 8 लाख का मुआवजा राशि

पूर्व विधायक के पहल पर मृतक के परिजन को मिला 8 लाख का मुआवजा राशि

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : छत्तरपुर-पाटन के पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर के पहल पर पानी भरे मिट्टी के तलाबनुमा गड्ढा में डूबने से मृत दो बच्चों के पिता दीनादाग गांव के बजराही टोला निवासी लालदेव यादव को आपदा राहत के तहत 8 लाख रुपए मुआवजा मिला। बीते 9 अक्टूबर को मिडिल स्कूल दीनादाग से पढ़ कर घर लौटने के दौरान लालदेव यादव की 9 वर्षीया पुत्री किरण और 7 वर्षीय पुत्र नीतीश की पानी भरे तालाबनुमा गड्ढे में गिरकर डूबने से मौत हो गई थी। लालदेव यादव अत्यंत निर्धन परिवार से आता है। घटना के बाद कई नेता व जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक पदाधिकारी लालदेव के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की थी। लालदेव ने बताया कि उसने उन सभी लोगों से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। तत्पश्चात उसने पूर्व विधायक राधा कृष्ण किशोर से न्याय की गुहार लगाई। पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल से मिलकर उन्हें मामले से अवगत कराया। तब लालदेव के बैंक खाते में आपदा राहत के तहत 8 लाख रुपए मुआवजा का भुगतान किया गया। मौके पर सुधीर सिन्हा, अशोक सोनी, बिहारी राय, गणेश सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!