पलामू डेस्क : जिले के उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के मद्देनजर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला खनन पदाधिकारी द्वारा रविवार की रात में सिंगरा अमानत नदी के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना चलान के अवैध रूप से स्टोन चिप्स ले जाते तीन ट्रक को जब्त किया गया एवं वाहन मालिक, चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी। साथ ही संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए कारवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया।
रात 10:00 बजे से देर रात तक चला वाहन चेकिंग अभियान
अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के रोकथाम को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार रात्रि दस बजे से थाना प्रभारी गौतम कुमार एवं पुलिस बल के साथ सिंगरा अमानत नदी के पास रविवार की रात्रि दस बजे वाहन चेकिंग आरंभ किया। वाहन चेकिंग के दौरान वाहन तीन ट्रक (निबंधन संख्या : बीआर21जीए-7748, जेएच0एएस-0991 एवं जेएच12जे-3373) पर स्टोन चिप्स लोड पाया गया। वाहन चालक से कागजात की मांग की गयी तो चालक द्वारा किसी प्रकार के कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं करवाया गया एवं बिना चलान के ही ट्रक पर स्टोन चिप्स ले जाया जा रहा था। जिसके बाद डीएमओ के द्वारा ट्रकों में लोड 2900 सौ सीएफटी चिप्स समेत ट्रक को जब्त करते हुए वाहन मालिक, चालक एवं संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।
Author: Shahid Alam
Editor