चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा को लेकर अपर समाहर्त्ता पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर समाहर्त्ता ने आपदा प्रबंधन, कारा सुरक्षा, उग्रवादी हिंसा, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स, जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स, मेगा प्रोजेक्ट समेत अन्य से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा किया।
खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए औचक जांच अभियान चलाने का दिया निर्देश
जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा के क्रम में बैठक में अपर समाहर्त्ता ने सर्वप्रथम जिले में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर पूर्व कि बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन प्रगति प्रतिवेदन की बारी-बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में जिले में अवैध खनन परिवहन व भंडारण ना हो इसके लिए जिला खनन टास्क फोर्स, अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स, अंचल स्तरीय टास्क फोर्स सक्रिय मोड में रहकर जिले में 24×7 औचक जांच अभियान चलाएं। अगर कोई भी अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण करते पकड़ा जाता है तो वाहन, वाहन चालक एवं संलिप्त लोगों पर अविलंब नियमानुसार कार्रवाई करें। आगे उन्होंने उपस्थित सभी परियोजनाओं के प्रतिनिधि को कहा परियोजना से चलने वाली कोयला लोड वाहन में वाहन चालक के पास ट्रांसपोर्टिंग चलान रहे, यह सुनिश्चित करें। बैठक में जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास द्वारा जानकारी दी गई कि पूर्व में सीसीएल, चतरा को निर्देशित किया गया था कि सभी कांटाघरों का नियमित सत्यापन कराएंगे, जिसका नियमित अनुपालन कराया जा रहा है। अपर समाहर्त्ता ने परियोजनाओं में चलने वाले वाहन में भीटीडी (vechicle Traking device) सिस्टम लगाते हुए वाहन की पूर्ण सूची खनन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।
सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले को मिलेगा प्रोत्साहन राशि
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा टास्क फोर्स की बैठक में अपर समाहर्त्ता ने पूर्व की बैठक में दिए गये निर्देश के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की। पूर्व में सभी परियोजनाओं में चलने वाले वाहनों में स्पीड लिमिट मशीन लगाने का निर्देश दिया गया था, जिसे लेकर संबंधित अधिकारी द्वारा जानकारी दिया गया कि इस संबंध में कारवाई की जा रही है। अपर समाहर्त्ता ने चतरा प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बाजार क्षेत्र में सड़क पर वाहन खड़ा करने वाले लापरवाह वाहन चालक एवं वाहन मालिक के ऊपर कार्रवाई करें। निरंतर ऐसा देखा जा रहा है कि सड़क पर लोग वाहन खड़ा कर देते है जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जिला परिवहन पदाधिकारी इंदर कुमार ने जानकारी दिया कि गुड सेमेरिटन योजना के तहत वैसे व्यक्ति जो सड़क दुर्घटना स्थल से घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाते है, उन्हें इस नेक कार्य के लिए प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इसे लेकर अपर समाहर्त्ता ने सभी थाना प्रभारी, सभी अंचल अधिकारी एवं सिविल सर्जन चतरा को चिन्हित कर योग्य लाभुकों को नियमानुसार लाभान्वित करने का निर्देश दिया। साथ ही नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को सड़क किनारे सब्जी विक्रेताओं को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम समीप बने वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया। चतरा-जोरी मार्ग और जोरी-हंटरगंज मार्ग में चल रहे कार्यों की भी विस्तृत जानकारी ली गई। उन्होंने कहा वैसे मार्ग जहां रोड पर पेड़ है और आए दिन उस स्थल पर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती है। वैसे स्थलों को चिन्हित करते हुए सभी संबंधित अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर नियमानुसार कार्रवाई करें।
मेगा प्रोजेक्ट्स की भी हुई समीक्षा
बैठक में सभी मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा जिले में चल रहे मेगा प्रोजेक्ट को लेकर अद्यतन प्रगति की जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया गया। मेगा प्रोजेक्ट के प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा भूमि अधिग्रहण के पश्चात रैयतों को मुआवजा भुगतान, वन विभाग से जुड़े मामले, एन०ओ०सी, एफआरए, रैयती मान्यता, अवार्ड, जीएम लैंड समेत अन्य मामलों की जानकारी लेते हुए अपर समाहर्त्ता ने संबंधित अधिकारियों को अपने स्तर से मामलों की समीक्षा कर जल्द उन मामलों का निपटारा करने का निर्देश दिया, जिससे कि रैयतों को ससमय भुगतान हो सके एवं जिले में सभी प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। वहीं सभी निर्माणाधीन कार्यों में उन्होंने निर्देशित करते हुए कार्य में गति लाने को कहा, जिससे संचालित सभी कार्य को ससमय पूर्ण कराया जा सके। समीक्षा के दौरान कुछ मामलों में रैयतों से बात कर मुआवजा समेत अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अपर समाहर्त्ता ने जमीन मुआवजा राशि एवं अब तक किए गए भुगतान की विस्तारपूर्वक जानकारी विस्तार पूर्वक प्राप्त किया। गहन समीक्षा उपरांत सभी संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए समस्याओं का ससमय समाधान करने को कहा, जिससे कि प्रोजेक्ट का संचालन सरलता पूर्वक हो सके।
बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, सिमरिया अनुमण्डल पदाधिकारी सन्नी राज, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार, खनन पदाधिकारी गोपाल दास, चतरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम समेत विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, संबंधित अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, संबंधित परियोजनाओं के प्रबंधक समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor