नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : उटारी रोड प्रखंड मुख्यालय के सिरहा ग्राम में खैरांचल के श्रद्धा और आस्था के केंद्र प्राचीन शिवसंपत धाम मंदिर परिसर में मकर सक्रांति के मौके पर लगनेवाले प्राचीन दो दिवसीय मेले की शुरुआत रविवार को हुई। वहीं मंदिर में प्राकट्य शेषनाग आकृति के महादेव की पूजा-अर्चना के लिए दिनभर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। देवघर बाबाधाम के तर्ज पर मिनी बाबाधाम के स्वरूप में तेजी से विकसित हो रहे शिवसंपतधाम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और जिप सदस्य तथा प्रदेश भाजपा नेता अरविंद सिंह के साथ कमिटी के पदाधिकारियों ने मंदिर के भव्य और सुसज्जित गर्भगृह स्थित महादेव की श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना किया। साथ ही उन्होंने सोमवार को मकर सक्रांति पर भक्ति कार्यक्रम तथा महाप्रसाद वितरण की जानकारी दी। वहीं अयोध्याधाम में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के मौके पर शिव संपत धाम मंदिर में दीपोत्सव, कीर्तन भजन और अन्य धार्मिक आयोजन के संबंध में अवगत कराया। इस मौके पर मंदिर निर्माण समिति के पदाधिकारी अगस्त तिवारी, डॉ योगी सिंह, नए कोषाध्यक्ष के अलावा सुनील सिंह, ग्रीन जी आदि उपस्थित थे। इधर दिन चढ़ने के साथ मेला में सैकड़ो इलाकाई लोग मंदिर में भोले शंकर के दर्शन-पूजन के उपरांत मंदिर परिसर में लगे मेला में खेल-तमाशे और खिलौने तथा मीठे-नमकीन व्यंजन के आनंद उठाते नजर आए।
Author: Shahid Alam
Editor