हजारीबाग डेस्क : जिला मुख्यालय के मेन रोड स्थित डेली मार्केट में अगलगी की घटना हुई है। डेली मार्केट में आग लगने से दर्जनों दुकानें जलकर खाक हो गई। घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें अगलगी का पता चला। दुकानों में आग लगने की घटना का पता चलते ही दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। तत्काल स्थानीय पुलिस व अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर तीन दमकल की गाड़ियों के साथ अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
करीब दो दर्जन दुकानें जलकर राख
अग्निशमन विभाग की टीम और दुकानदारों की 5 घंटे की मशक्कत के बाद बहुत मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक करीब दो दर्जन दुकानें जलकर राख हो गई थी। ये दुकानें कपड़ा, जूते-चप्पल और मनिहारी की थी। दुकानदारों की मानें तो इस अगलगी की घटना में डेढ़ से दो करोड़ रुपये की क्षति हुई है। हालांकि आग कैसे लगी, इस बात का पता अब तक नहीं चल पाया है। वहीं सदर थाना की पुलिस थाना प्रभारी ललित कुमार के नेतृत्व में मामले की छानबीन में जुट गई है।

Author: Shahid Alam
Editor