गिरीडीह डेस्क : जिले की पुलिस का साइबर अपराध के खिलाफ़ अभियान लगातार जारी है। पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह पुलिस ने छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कई मोबाइल, एटीएम व अन्य सामान बरामद किया है। इस बाबत सारी जानकारी जिले के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।
पुलिस को देखकर भागने लगे थे, पुलिस ने साइबर अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के नावाडीह में फर्जी सिम का उपयोग करते हुए लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस निरीक्षक सह साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, एसआई सावन कुमार साहू, गौरव कुमार, एएसआई संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, साकेत वर्मा, सौरभ सुमन और आशुतोष रंजन को शामिल किया गया। नवगठित स्पेशल पुलिस टीम को सूचना के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए जब बागोदा के नवडीहा नावाडीह में छापेमारी की तो सभी साइबर अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे। परंतु पुलिस ने चारों साइबर अपराधियों को खदेड़कर पकड़ लिया।
एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर ऐंठते थे पैसे
एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने पूछ्ताछ में सामने अपना जुर्म स्वीकार किया है। ये सभी शातिर साइबर अपराधी हैं। ये लोग गिरोह बनाकर ठगी करते थे। उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में साइबर अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि ये लोग एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते थे। इसके अलावा ये लोग एस्कॉर्ट पेंशन क्लब के माध्यम से लोगों को सर्विस उपलब्ध कराने का झांसा भी देते थे। साथ ही ये लोग लड़कियों की न्यूड कॉलिंग का रिकॉर्डिंग कर उसका वीडियो लोगों को मोबाइल पर भेज कर ब्लैकमेलिंग करते थे और पैसे वसूलते थे। एसपी ने कहा कि गिरिडीह जिले में साइबर अपराध को पूरी तरह समाप्त किया जाएगा। जो कोई भी साइबर अपराध कर रहे हैं, वे या तो साइबर अपराध करना छोड़ दें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें।
कौन-कौन हुए गिरफ्तार, क्या-क्या हुआ बरामद
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी साइबर अपराधी कोडरमा व हजारीबाग जिले के रहनेवाले हैं। उन्होंने बताया कि छापेमारी में पुलिस ने मौके पर से कोडरमा जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र के बोकोबार निवासी अजीत कुमार दास व अनुज पंडित तथा हजारीबाग जिले के चलकुशा निवासी शिवा साव व बरकट्ठा निवासी सूरज कुमार साव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से पुलिस ने 21 मोबाइल फ़ोन, 65 सिम कार्ड, 09 एटीएम कार्ड, 05 पासबुक, लैपटॉप, बाइक, 02 आधार कार्ड तथा 02 पैन कार्ड बरामद किया है।

Author: Shahid Alam
Editor