आज़ाद दर्पण डेस्क : कोविड-19 महामारी के बाद चीन में एक बार फिर एक रहस्यमयी बीमारी ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। चीन में इस वक्त श्वसन संबंधी एक रहस्यमयी बिमारी तेजी से फैल रही है। इस बिमारी को लेकर भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय अलर्ट मोड में है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने चीन में फैल रही सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या की स्थिति को लेकर श्वसन संबंधित बीमारियों के खिलाफ़ तैयारी व बचाव के उपायों को लेकर समीक्षा करने का निर्णय लिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे संबंधित दिशा-निर्देश राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों को भी दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या दिया है निर्देश
चीन में बढ़ रही श्वसन सबंधित सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर एलर्ट मोड में काम कर रहे भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेश को इस संबंध में निर्देश दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि राज्य अपने-अपने यहां सार्वजनिक स्वास्थ्य को लेकर उपलब्ध सुविधाओं और आपात स्थिति से निपटने में अस्पताल की तैयारी को लेकर तत्काल समीक्षा करें। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि राज्य व केंद्र शासित प्रदेश समीक्षा के दौरान कोविड-19 महामारी के समय निगरानी के लिए जो रणनीतियां बनाने की सलाह केंद्र सरकार द्वारा दी गई थी, उसका अनुपालन सुनिश्चित करें।
क्यों रखा जा रहा है नजर
इन दिनों चीन में निमोनिया जैसी श्वसन संबंधित बिमारी फैली हुई है। यह बिमारी लगातार चीन में कहर बरपा रही है। देश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अस्पतालों में लोगों को भर्ती कराना पड़ रहा है। इसमें ज्यादातर बच्चे प्रभावित हैं। चीन में इस बिमारी से पीड़ितों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि पर भारत की सरकार भी नजर बनाए हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इन्फ्लूएंजा और सर्दियों के मौसम में ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है।
Author: Shahid Alam
Editor