मधुबनी डेस्क : बिहार के मधुबनी जिले में एक विधवा की मांग में जबरन सिंदूर डालने व बाल मुंडवा कर गांव में घुमाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना जिले के करजा थाना क्षेत्र की है। पीडिता ने इन संबंध में करजा थाना में आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला
पीडिता ने पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया है कि गत् 20 अक्तूबर को उसके चचेरे ससुर देवेन्द्र मांझी ने जबरन उसकी मांग में सिंदूर डाल दिया। जब विधवा महिला ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी और उसे गांव से बाहर निकल जाने का फरमान सुन दिया। जब उसने फरमान को मानने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसके सिर को मुंडवा कर पूरे गांव में घुमाया। पीडिता ने बताया कि जब सास ने इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई की। साथ ही सास को भी गांव छोड़ने का फरमान सुनाया है। पीडिता ने देवेन्द्र मांझी के अलावा गुल्ला मांझी, जयराम मांझी, शंभू मांझी, सोनू मांझी, जयलाल मांझी, अखिलेश मांझी और मिथिलेश मांझी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
पुलिस ने की कारवाई
घटना की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी देवेन्द्र मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी पीड़िता का चचेरा ससुर है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार राकेश ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Author: Shahid Alam
Editor