गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाजार प्रांगण में गुरुवार को भाकपा माले का विधानसभा स्तरीय कन्वेन्शन आयोजित किया गया। इस कन्वेंशन में गांव-गांव के मजदूर और किसान वर्ग के लोग शामिल हुए। इस दौरान पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी धर्म की आड़ में लोगों को उनकी बुनियादी सुविधाओं से दूर कर रही है। भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य बीएन सिंह ने कहा कि पूरे देश में गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी चरम सीमा पर है। लेकिन इन मुद्दों पर बात नहीं करके सिर्फ मंदिर-मस्जिद की बात हो रही है। सबसे पहले गरीबों को, भूखों को निवाले की जरूरत है। बेरोजगारों को रोजगार चाहिए। लोग महंगाई से त्रस्त हैं। इन बातों को छोड़ कर मोदी की गारंटी के नाम पर गरीबों को ठगा जा रहा है। ऐसे में आनेवाले लोकसभा चुनाव में अगर लोकतंत्र बचाना है तो इसके पहले संविधान को बचाना होगा। बीजेपी संविधान के नियमों का उल्लंघन कर रही है। जिला सचिव आरएन सिंह ने कहा कि पलामू में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, अपराधी बेलगाम हैं। आए दिन सरेआम हो रही हत्या, लूट व बलात्कार की घटनाएं गिरती कानून व्यवस्था का जीता-जागता सबूत है। वहीं पुलिस अपनी पीठ थपथपाने के लिए निर्दोष लोगों को बेवजह झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेज दे रही है।
गरीबों पर किए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग
कन्वेशन को राज्य कमिटी सदस्य रविंद्र भुइंया, किसान महासभा सदस्य प्रदीप विश्वकर्मा, पांकी मध्य की जिला पार्षद खुशबू कुमारी, राज्य रसोईया संघ सचिव अनिता देवी, जिला सचिव उषा देवी आदि ने भी संबोधित करते हुए पुलिस व माफिया गठजोड़, बढ़ते अपराध, वन माफिया द्वारा उजाड़े जा रहे जंगल-पहाड़, विकास कार्यों में हो रही लूट पर अपने विचार व्यक्त किए और दोषी पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन द्वारा गरीबों पर किए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने की मांग की। कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन प्रखंड सचिव रामराज पासवान ने की। मौके पर जिला कमेटी सदस्य कपिलदेव प्रजापति, सुरेंद्र पासवान, संगीता देवी, अमीन अंसारी, संजय भोक्ता, घनश्याम सिंह, ललिता सिंह चेरो सहित काफी संख्या में महिला व पुरुष शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor