नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत कधवन स्थित मिडिल स्कूल में परफेक्ट स्पोर्ट एकेडमी के तत्वाधान में एक दिवसीय मार्शल आर्ट ओपन ट्रायल शिविर का आयोजन हुआ। अंडर 12 और 14 आयु वर्ग के 9 स्टूडेंट्स का चयन हुआ। इसमें चयनित छात्र- छात्राओं में अंजली कुमारी, करीना कुमारी, प्रिया कुमारी, सपना कुमारी, पुनिता कुमारी, प्रभात कुमार, मनु कुमार, विकास कुमार शामिल हैं। राजकीय मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यक वीरेंद्र कुमार, सचिव सह वरीय शिक्षक प्रभात रंजन व विनोद दीक्षित के अलावा सहायक अध्यापक भोला दयाल सिंह ने सभी छात्रों को केक खिलाकर बधाई दी । एकेडमी के निदेशक डॉ अज्जो सिद्दीकी ने बताया की स्थानीय नप परिषद और ब्लॉक के 26 सरकारी स्कूल और 16 निजी स्कूल के 320 छात्र मार्शल आर्ट गेम प्रतियोगिता में शामिल होंगे। मार्शल आर्ट गेम नावाडीहकला स्थित जरासंध इनडोर स्टेडियम में 21 जनवरी 2024 को आयोजित होगा। मार्शल आर्ट गेम के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर निर्धारित है ।
Author: Shahid Alam
Editor