नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : उंटारी रोड प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू की अध्यक्षता में झारखंड कृषि ऋण माफी योजना से संबंधित एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रखंड अंतर्गत वैसे लाभुक जो योग्य हैं पर किसी कारणवश केसीसी ऋण माफी की प्रक्रिया पूरा करा पाए हैं। उनको जागरूक कर उनका ऋण माफी कराना।बता दें कि उंटारी रोड प्रखंड अंतर्गत कुल 264 वैसे किसान चिन्हित हुए हैं जो अपना ई-केवाईसी नहीं कराए हैं। कार्यशाला में शामिल हुए पंचायत प्रतिनिधि में प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक सिंह, मुरमाखुर्द पंचायत के मुखिया राम बच्चन राम, करकट्टा के पंचायत समिति सदस्य सतेश्वर मेहता, लहरबंजारी के उप मुखिया, वार्ड सदस्य, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक तकनीकी प्रबन्धक, जनसेवक, किसान मित्र व कृषक समुदाय शामिल थे।

Author: Shahid Alam
Editor