आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले में बारिश ने अपना कहर बरपाया है। जिले के हैदरनगर प्रखंड में बारिश के कारण घर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना हैदरनगर प्रखंड के ग्राम पंचायत बरडंडा के मोकहर खुर्द गांव की है। घटना देर रात 3:30 बजे की है। सभी लोग जब घर में सो रहे थे तो कच्चा मकान लगातार दो दिनों की बारिश के कारण भर-भराकर गिर गया। घटना में घर के मालिक सुरेश राम की मौके पर ही मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि पत्नी तेतरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना पाकर प्रखंड के उपप्रमुख पप्पू कुमार पासवान, बरडंडा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति रामचन्द्र राम, समाजसेवी छविकांत राम तथा अन्य लोगो ने मौके पर पहुंच कर शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
Author: Shahid Alam
Editor