Home » झारखंड » लातेहार » लातेहार : ट्रैक्टर के ट्रॉली में दब कर एक की मौत, ट्रॉली बनाने के दौरान हुआ हादसा

लातेहार : ट्रैक्टर के ट्रॉली में दब कर एक की मौत, ट्रॉली बनाने के दौरान हुआ हादसा

लातेहार डेस्क : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को ट्रैक्टर के ट्रॉली में दबने से मौत हो गई। घटना रविवार दोपहर में थाना क्षेत्र के डेंबू गांव में घटित हुई है। मृतक की पहचान बालुमाथ थाना क्षेत्र के डेंबू गांव निवासी तिलेश्वर यादव के रूप में हुई है।

ट्रॉली बनाने के दौरान हुआ हादसा 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तिलेश्वर यादव अपने खेत से मक्का लाने ट्रैक्टर से गए थे। वह मक्का लेकर ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक ट्रॉली से मक्का खाली कर रहे थे. मक्का खाली होने के बाद ट्रैक्टर का ट्रॉली फंस गया और नीचे नहीं आया। तिलेश्वर यादव ट्रॉली को नीचे लाने के लिए हाइड्रोलिक बनाने लगे। तभी हाइड्रोलिक का पाइप खुल गया और ट्रॉली अचानक नीचे आ गया, जिससे तिलेश्वर यादव ट्रॉली नीचे दब गए। घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने दौड़कर ट्रॉली में के नीचे दबे तिलेश्वर यादव को किसी तरह बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार स्थित सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को भी कब्जे में ले लिया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!