Home » झारखंड » पलामू » मंईयां सम्मान योजना के नाम पर हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को किया सतर्क,OTP नहीं नहीं दें किसी को

मंईयां सम्मान योजना के नाम पर हो रहा ऑनलाइन फ्रॉड, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों को किया सतर्क,OTP नहीं नहीं दें किसी को

AzadDarpan News : मंईयां सम्मान योजना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का राज्य के लोगों के लिए महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि साथियों, यह अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना है।

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के संदर्भ में सूचना आ रही है कि कई लाभुकों के मोबाइल नंबर पर योजना को लेकर कॉल आ रहें हैं, जो पूरी तरह से फर्जी है।

सीएम ने लोगों को किया सतर्क

इसलिए योजना के तहत निबंधित बहन – बेटियों से आग्रह है कि योजना के संदर्भ में या राशि हस्तांतरण से सम्बन्धित कॉल आने पर OTP या अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारी कॉल करने वाले के साथ साझा कदापि नहीं करें।

झारखण्ड सरकार इस योजना को लेकर किसी तरह का कॉल नहीं कर रही है। अतः आप सभी सतर्क रहें और ऐसे कॉल आने पर अपने बैंक खाता की जानकारी नहीं दें। तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड से बचना बहुत जरूरी है।

कई लोग मैसेज या कॉल (Bank Fake Call ) करके फ्रॉड कर रहे हैं। SMS, व्हाट्सएप, मेल या टेलीग्राम के जरिये भी मैसेज आ सकते हैं, इसलिए आप सभी से आग्रह है सावधान रहें। झारखण्ड पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क हैं।किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत एक्शन लेते हुए फर्जी कॉलर को चिन्हित करने का कार्य करे। साथ ही आप सभी से अनुरोध है की अपने आस पास के/परिचितों/रिश्तेदारों तक भी यह जानकारी जरूर साझा करें।

Mahboob Alam
Author: Mahboob Alam

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!