Home » झारखंड » पलामू » वुशु खिलाड़ियों का हुआ ओपन ट्रायल, पलामू की 08 लड़कियां राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित

वुशु खिलाड़ियों का हुआ ओपन ट्रायल, पलामू की 08 लड़कियां राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : जिला वुशु एसोसिएशन में 18 स्कूल के 155 जूनियर गर्ल्स व बॉयज ने वुशु ओपन ट्रायल दिया। इसमें विश्रामपुर व पांडू से 08 लड़कियों का चयन राज्य स्तर मुकाबले के लिए हुआ। चयनित खिलाड़ियों में ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल, पांडू से खुशी कुमारी व दिव्या कुमारी, स्तरोन्नत हाई स्कूल, कुटमू से प्रिंसी कुमारी व पुष्पा कुमारी, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, पांडू की अर्चना कुमारी, रेशमी कुमारी, रिया कुमारी व सुमन कुमारी शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ियों ने ट्रायल में गोल्ड मेडल हासिल किया है। पलामू वुशू एसोसिएशन की अध्यक्ष रमेश कुमार, सचिव सुमित वर्मन, मुख्य अतिथि में रेलवे मुख्य टिकट निरीक्षक बीएन पांडेय ने स्वर्ण पदक वितरण किया। पांडु स्पोर्ट क्लब के प्रेसिडेंट गोविंद सिंह, सचिव सिंटू सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।चयनित खिलाड़ी अगामी 21 व 22 जुलाई को झारखंड वुशु एसोसिएशन, नामकुम रांची स्थित लैंस बॉल ग्रीन स्टेडियम में वुशु इंडोर गेम प्रतियोगिता में खेलेंगे। इस बाबत सारी जानकारी परफेक्ट स्पोर्ट एकेडमी पलामू के निदेशक डॉ अज्जो हसन सिद्दीकी ने दी।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!