नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के अपर क्लास के छात्र-छात्राओं को अलग-अलग माध्यम से भारत में होनेवाले चुनाव में मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूली विद्यार्थियों को मतदान से अवगत करवाने के लिए एबीपीएस स्कूल में “मैं भी ब्रांड एम्बेसडर” विषय पर विद्यालय में बहुत से इससे जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के लिए तीन दिवसीय क्विज कम्पटीशन कराया गयाl साथ ही इंटर हाउस रंगोली प्रतियोगिता कराया गया, जिसमें विद्यालय के चार हाउस अरुण, भास्कर, मार्तण्ड व रवि ने भाग लिया। वहीं गुरुवार को खेल-खेल के माध्यम से अपर क्लास के विद्यार्थियों ने मतदान की पूरी प्रक्रिया के बारे में अवगत कराय। इस उपयोगी कार्यक्रम में स्कूल के 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। दस-दस विद्यार्थियों को बॉयज और गर्ल्स की टीम में बांटकर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन सत्र में गुरुवार को विद्यालय में छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए संकल्प शपथ दिलाई गई।

Author: Shahid Alam
Editor