गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखण्ड के गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज में बाल विवाह निबंध प्रतियोगिता व परिचर्चा का आयोजन किया गया। समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित परिचर्चा में प्रतिभागियों ने बाल विवाह के कारण, दुष्परिणाम, उन्मूलन, कानूनी पहलू और सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे। प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा किसी प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में कानून की जानकारी होना है। बाल विवाह सामाजिक कुरीति के साथ साथ कानूनन अपराध भी है। समाजशास्त्र विभाग के प्रो राजमोहन ने कहा कि बाल विवाह जैसे कुरीति व सामाजिक अपराध को रोकने की जिम्मेवारी सिर्फ प्रशासन की ही नहीं, प्रत्येक व्यक्ति की है। प्रो अमित ने कहा कि ऐसे आयोजनों से निसंदेह अपराधों में कमी आयेगी। निबंध प्रतियोगिता में पूजा कुमारी प्रथम, प्रवीण ठाकुर द्वितीय और वैशाली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर हौसला अफजाई की गई। कार्यक्रम में अतिथियों को समाजशास्त्र के विद्यार्थियों ने पुष्पगुच्छ देकर व स्वागत गान प्रस्तुत कर सम्मानित किया। संचालन प्रो राजमोहन और धन्यवाद ज्ञापन प्रो राजकिशोर लाल ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो इंदु कुमारी, प्रो सुनीता कुमारी, प्रो मुन्नी देवी, प्रो अशोक अग्रवाल, प्रो रोहित कुमार, प्रो अखिलेश कुमार सिंह, प्रधान लिपिक योगेंद्र विश्वकर्मा, अरबिंद कुमार, पंचम कुमार, सुनील कुमार, कृष्णनंदन शर्मा सहित कॉलेज कर्मी सक्रिय रहे।

Author: Shahid Alam
Editor