नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के उटारी रोड प्रखंड के सिरहा गांव में अवस्थित पौराणिक शिवसंपत धाम में पारंपरिक मेला का आयोजन किया गया। मौके पर वृंदावन से आए रास मंडली के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन उटारी रोड के थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। इस मौके पर शिवसंपत धाम सह मिनी बाबा धाम निर्माण व व्यवस्था समिति के अध्यक्ष सह जिप सदस्य अरविंद कुमार सिंह के साथ पूरी कमिटी के पदाधिकारी और वरिष्ठ सदस्य स्टेज पर मौजूद थे। उन्होंने झांकी मंडली के सभी सदस्य को अंगवस्त्र और चुनरी देकर सम्मानित किया। थाना प्रभारी ने अगले 15 मार्च तक झांकी कलाकारों द्वारा शिवलीला, कृष्ण लीला सहित अन्य धार्मिक अख्यानों के मंचन से उपस्थित श्रोता समाज को जीवन में उतारने की अपील किया। वहीं मंदिर निर्माण समिति के संस्थापक अध्यक्ष सह प्रदेश भाजपा नेता अरविंद सिंह ने झांकी के मनोरम दृश्य को प्रति रात्रि में शांतिपूर्वक सपरिवार देखने और इससे अपने जीवन में सीख लेने की अपील की। इस आयोजन को प्रभावी बनाने में अगस्त तिवारी, कोषाध्यक्ष रघुवीर सिंह यादव, महेंद्र शर्मा, डॉ योगी सिंह, बसंत ठाकुर, सुनील सिंह आदि पूरी तन्मयता से लगे हुए हैं।

Author: Shahid Alam
Editor