गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : झारखंड ग्रामीण मजदूर संघ के तत्वाधान में भाजपा हटाओ, देश बचाओ राज्यव्यापी जन अभियान के तहत झामस के जिला सचिव रामराज पासवान और भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कपिलदेव प्रजापति, प्रखंड कमेटी सदस्य विंदेश्वरी यादव, महाराज पासवान, पूर्व मुखिया अनिता देवी के नेतृत्व में गांव-गांव में पदयात्रा व जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। यात्रा में शामिल लोग भाजपा हटाओ, देश बचाओ, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ, ग्रामीण मजदूरों को रोजगार दो आदि नारों के साथ विषयपुर, चिल्हो कला, देवगन, तिलहरवा, चातरचट्टी आदि विभिन्न गांवों में पदयात्रा कर जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। वक्ताओं ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। कहा कि भाजपा सरकार में रोजमर्रा की सामानों की कीमत आसमान छू रही है। गरीबों का जीना मुश्किल हो गया है। बेरोजगारों को कोई रोजगार नहीं मिल रहा। मनरेगा के तहत ग्रामीण मजदूरों को न काम दिया जा रहा है ना ही भत्ता। गरीबों का दो माह का राशन गायब कर दिया गया। साथ ही राशन वितरण में घोर अनियमितता बरती जा रही है। जनता सब देख रही है, आगामी चुनाव में इसका फैसला करेगी। पदयात्रा अभियान के दौरान 7सूत्री मांगें रखी गई। जिसमें जो जहां बसे है, वहां मुकम्मल सर्वे के आधार पर नया वास-आवास कानून लाने, सभी भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन व पक्का मकान, हाउसिंग राइट को संवैधानिक दर्जा देने, मनरेगा में 200 दिन काम, 600 रुपए दैनिक मजदूरी समय पर भुगतान करने, सभी बुजुर्गों, विकलांगों व विधवाओं को 3 हजार रुपए मासिक पेंशन देने, शिक्षा-स्वास्थ्य के अधिकारों के साथ दलितों-आदिवासियों, मजदूरों व गरीबों को 200 यूनिट फ्री बिजली देने, दलित-आदिवासियों व अकलियतों को सम्मान व अधिकारों की गारंटी देने और वनाधिकार कानून की गारंटी देने की मांग शामिल है। पदयात्रा में काफी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष ने भाग लिया।
Author: Shahid Alam
Editor