Home » झारखंड » पलामू » पांकी के अमन-चैन को समाप्त करना चाहते हैं पांकी विधायक : खुशबू कुमारी, जिप सदस्या

पांकी के अमन-चैन को समाप्त करना चाहते हैं पांकी विधायक : खुशबू कुमारी, जिप सदस्या

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांकी मध्य से जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी

आज़ाद दर्पण डेस्क : पलामू जिले के  पांकी मध्य से जिला परिषद सदस्या खुशबू कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पांकी विधायक पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता पिछले चार वर्षों के कार्यकाल में पांकी में कोई विकास नहीं करा सके। ऐसे में आमजन का ध्यान विकास के मुद्दे से भटकाने के लिए पांकी को एकबार फिर दंगे की आग में झोंकना चाह रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि विधायक का जनसमर्थन समाप्त हो चुका है। आमलोगों का उनसे मोहभंग हो चुका है। ऐसे में वे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। यही कारण है कि तमाम वरीय पदाधिकारियों और पांकी के दोनों समुदायों को साथ हुई शांति समिति की बैठक में हुए निर्णय के विरोध में अनर्गल ब्यानबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि विधायक के निजी सचिव बच्चन ठाकूर, पांकी प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह, चतरा सांसद प्रतिनिधि सत्यप्रकाश पांडे उर्फ चुनमुन पांडे, भाजपा के ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शंकर प्रसाद, विधायक के पूर्व प्रतिनिधि सुनिल गुप्ता सहित उनके कई कार्यकर्ता भी उस दिन के शांति समिति की बैठक में मौजूद थे। इतना ही नहीं, शांति समिति की उस बैठक में प्रमुख पंचम प्रसाद, उपप्रमुख अमित कुमार चौहान सहित विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि, पांकी मंदिर और मस्जिद कमिटि के पदाधिकारी सहित दोनों समुदायों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए थे। सब ने मिलकर पूर्व की तरह घूम-धाम से ईद मिलादुन्नबी, दशहरा, दिवाली, छठ सहित सभी पर्व मनाने का निर्णय लिया था। सबसे बड़ी बात है कि उस निर्णय को पांकी श्रीराम जानकी मंदिर कमिटि के सचिव उपेन्द्र गुप्ता ने अपने हाथों से लिखा था। तमाम बातें सद्भावनापूर्ण  माहौल में तय हो गई थी। उसके बाद विधायक का समाज को तोड़नेवाला ब्यान बेहद निंदनीय है। विधायक तो चार साल में क्षेत्र का विकास नहीं कर सके। अब सिर्फ समाज में हिन्दु-मुस्लिम कर समाज को लड़वा कर वोट की राजनीति करना चाहते हैं। परन्तु पांकी की जनता उनके पूर्व के कृत्यों से सब समझ चुकी है। पांकी की जनता अब बहकावे में नहीं आनेवाली है।

जिला परिषद सदस्या ने कहा कि पांकी विधायक ने बांस नहीं हटाने पर सड़क पर ही दस डीप बोर कराने की धमकी दी है। विधायक को ये याद होना चाहिए कि चुनाव के बाद उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में दस-दस डीप बोर कराने का वादा किया था। अब जब वे एक भी डीप बोर किसान हित के लिए नहीं करा सके तो हिन्दु-मुस्लिम कर रोड पर दस डीप और कराने की धमकी दे रहे हैं। मैं यह चैलेंज करती हूं कि विधायक में दम है तो अपने चुनावी वादे को पूरा करे और एक सप्ताह में किसान के खेतों में दस डीप बोर करवा कर दिखाए ।

उन्होंने कहा कि पांकी विधायक पांकी के विकास पर ध्यान देने का काम करें। यहां के युवाओं को भड़का कर दंगों में झोंककर उनका भविष्य बर्बाद करने के काम से बाज आये। उनके ही सह पर भड़के पिछले दंगे में सैकड़ो युवाओं पर मुकदमा हुआ और ये सब लोग अब तक परेशान हैं। मुकदमा हुए बच्चो को सरकारी नौकरी नही मिल पाएगी.
विधायक ने अपने ब्यान में कहा है कि बास बल्ली में खुद उखाड़ूँगा मैं उन्हें चैलेंज करती हूं कि वह बास-बल्ली कबाड़ने आये तो अपने साथ अपने घर-परिवार के लोगों को लेकर आये। फिर से पांकी के युवाओं को भड़का कर उनपर मुकदमा कारवा के उनका भविष्य बर्बाद ना करे। जब पांकी के किसी भी व्यक्ति को कोई आपत्ती नहीं है तो फिर विधायक किस मुंह से सजावट का विरोध कर रहे हैं। इस बार विधायक की बेतुकी बयानबाजी का पांकी के सद्भावना पर कोई असर नही पड़ेगा। यहां के दोनों समुदाय के लोग उनको करारा जवाब देंगे और सभी लोग मिलकर एकसाथ धूमधाम से सभी समुदाय के सभी पर्व-त्योहार को मनायेंगे।

प्रेस कांफ्रेंस में आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ, आइसा जिला अध्यक्ष गुड्डू भुइयां शामिल थे.

 

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!